Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

द लीजेंड होटल की चौथी मंजिल में लगी आग

The Legend Hotel

The Legend Hotel

कानपुर। जनपद के फजलगंज स्थित द लीजेंड होटल (The Legend Hotel) की चौथी मंजिल में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग (Fire) लग गई। होटल में धुंआ भरने से भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फजलगंज, कैंट और किदवई नगर क्षेत्र से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

The Legend Hotel के मालिक गगन दीप सेठी हैं। बताया गया कि सुबह करीब 10:30 बजे होटल में आग लग गई। होटल में 40 कमरे हैं। घटना के वक्त होटल में 8 गेस्ट मौजूद थे।

श्रद्धालुओं से भरी बस 15 फीट नीचे गड्ढे में गिरी, 45 लोग घायल

चौथी मंजिल में काम चल रहा था। वहां सिर्फ फर्नीचर और गद्दे रखे थे। जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। कोई जन हानि नहीं हुई है।

Exit mobile version