इंफाल। कांग्रेस सासंद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं। सबसे पहले वो असम के सिलचर पहुंचे। मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से राहुल मणिपुर के लिए रवाना हुए। उनके मणिपुर पहुंचने से पहले जिरीबाम जिले में जबरदस्त गोलीबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक, करीब तीन घंटे तक फायरिंग होती रही।
जिरीबाम के गुलारथल इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सोमवार तड़के करीब 3।30 बजे फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। हालांकि, इस फायरिंग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। फायरिंग सुबह 7 बजे तक जारी रही। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में भारी संख्या सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
मणिपुर पहुंचे राहुल (Rahul Gandhi), जिरीबाम में राहत शिविर का किया दौरा
मणिपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया। चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे। लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद करेंगे। मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। यह उनका मणिपुर का तीसरा और पूर्वोत्तर में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला दौरा है।
मणिपुर करीब एक साल से छिटपुट हिंसा की चपेट में है। छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी। राहुल ने लोकसभा में भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था। राहुल (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी हर जगह गए लेकिन मणिपुर नहीं गए। पिछले साल 3 मई को जातीय हिंसा के बाद मणिपुर में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
‘बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है…’, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी
मणिपुर में ये हिंसा तब भड़की थी जब मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था। मणिपुर में जातीय हिंसा को शांत कराने के लिए न जाने कितने जतन किए गए पर मामला अब भी गंभीर है। आए दिन यहां गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं।