उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कचहरी परिसर में गोली चलने से हडंकप मच गया हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहॉ बताया कि वाक्या इंदिरा चौक के पास का है। पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। उसने लाइसेंसी राइफल से फायर किया था। आरोपी को पकडने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है । उन्होंने बताया कि लाइसेंसी राइफल से गोली चलाई है, इसलिए लाइसेंस को रद्द करने की भी प्रकिया अपनाई जायेगी ।
उन्होंने बताया कि दोपहरी करीब 12 बजे चलाई गोली एक अधिवक्ता के चेंबर की दीवार को छूती हुई निकल गई। फायरिंग के बाद आरोपी युवक आराम से चला गया। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचे लेकिन वह भागने में सफल रहा। हालांकि इस घटना में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।
श्री सिंह ने बताया कि चश्मदीदो ने बताया कि एक युवक राइफल लिए इंदिरा चौक के सामने जा रहा था, उसे चार युवक घेरने की फिराक में थे। उसे अंदेशा था कि उसके ऊपर हमला हो सकता है और इसी कारण गोली चलाई। पुलिस ने युवक की पहचान महेवा निवासी विवेक तिवारी के रूप में की है। बताया गया है कि वह एक हत्या के मामले में गवाह है और लाइसेंसी राइफल लेकर कचहरी आया था।