Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेताजी की जयंती पर हुई फायरिंग-लाठीचार्ज, आपस में भिड़े TMC-BJP कार्यकर्ता

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की सियासत थमी नहीं। पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में नेताजी को श्रद्धांजलि देते वक्त हालात इतने बिगड़े कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायर करनी पड़ी।

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रविवार को टीएमसी और बीजेपी में भिड़ंत हो गई। हालात इतने खराब हो गए कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायर करनी पड़ी। दरअसल विवाद तब हुआ जब नेताजी की 125 वीं जयंती पर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

अर्जुन सिंह के मौके पर पहुंचते ही टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में कहासुनी शुरू हो गई और नौबत हाथापाई पर आ गई। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन सिंह को लक्ष्य करके पत्थर चलाए। इसके बाद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की और अर्जुन सिंह को सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। बीजेपी का आरोप है कि अर्जुन सिंह की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। टीएमसी का आरोप है कि अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने 7 राउंड फायरिंग की है यह बिल्कुल गलत काम हुआ है।

तेज रफ़्तार कार ने दो को रौंदा, TET की परीक्षा देने जा रहे थे कार सवार

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि रविवार सुबह 10:30 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी को श्रद्धांजलि देने गए थे, तभी टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन पर गोलियां चलाईं, ईंटें भी फेंकीं… मेरे पहुंचने पर उन्होंने मुझ पर भी हमला किया। पुलिस के सामने सब कुछ हो रहा था… मेरी गाड़ी तोड़ दी गई।

हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version