ताजनगरी में सिकंदरा हाईवे पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से कैश जमा कराने जा रहे कर्मचारियों पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग करके 11 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश बेखौफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार सिकंदरा के रुनकता मुख्य कस्बे में सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी मनोज शर्मा अपने साथी के साथ बाइक पर कैश जमा कराने जा रहे थे। रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के चलते उनके पास दो दिन का कैश था। रुनकता हाईवे अंडरपास के पास उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर लिया।
मनोज शर्मा के हाथ से बैग छीनने का प्रयास करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तो़ड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने मनोज के हाथ से बैग लूट लिया, उसे लेकर मथुरा की ओर भाग निकले। घटना से अंडरपास पर जाते वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई।
किले की खुदाई में निकले खजाने को लूटकर बुलडोजर और ट्रक चालक फरार
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया।
एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।