Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चार घायल

बुलंदशहर में RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिग हुई है जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस के हाथ में गोली लगी है।

आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस पर यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब वो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला भाईपुर गांव के पास पहुंचा बदमाशों ने ऑटोमेटिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

हाजी यूनुस ने आरोप लगाया की बीते 6 महीने से हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई।

बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी कांग्रेस : लल्लू

इतना ही नहीं हाजी यूनुस ने अपने बड़े भाई हाजी अली के बेटे द्वारा हत्या की जाने की आशंका जताई है। बता दें कि अनस अपनी पिता की ही हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है।

वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जेल में बंद अनस की इस हमले में भूमिका की जांच की जा रही है।

Exit mobile version