उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने भाजपा नेता की हत्या का खुलासा करते हुए शार्प शूटरों व सुपारी देने वाले समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात नारखी इलाके में कस्बा नगला बीच में भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बंध में कुछ लोगों काे नामजद करते हुए अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करया गया था। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इस घटना में पुलिस को शूटरों आदि की तलाश कर रही थी।
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात थानाध्यक्ष नारखी और एसओजी टीम ने इस हत्या की घटना में प्रकाश में आये शूटरों व उसके साथियों को दो मोटर साइकिलों पर सवार चार लोगों को आलमपुर पुलिया से हिरासत में लिया। उनसे गहनता से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम दयाशंकर गुप्ता उर्फ डी के की हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने हत्याकाण्ड में ईश्वर देव गुप्ता, फूल किशोर उर्फ फूले पुत्रगण सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी नगला बीच बताये। पूछताछ में आरोपियों द्वारा हत्या कराने का कारण जमीनी विवाद व आपसी मतभेद बताया है।
श्री पटेल ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी और 50 गज का एक प्लाट देने की बात कही गई थी, जिसमें से 60 हजार रुपये घटना के पहले दिये गये जबकि हत्या के बाद पूरी रकम देने की बात हुई थी। हत्या की साजिश जीतू उर्फ जितेन्द्र ने रची थी।
15 लोगों ने दो नाबालिग बहनों का छ दिन तक किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में अनिल पण्डित उर्फ गौतम ,जयकेश उर्फ जैकी , शिशुपाल उर्फ गब्बर,बली मौहम्मद, ईश्वरदेव गुप्ता ,फूलकिशोर उर्फ फूले , जीतू उर्फ जितेन्द्र शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घटना में फरार दुर्वेश यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तीन तमंचे, कुछ कारतूस और मोटर साईकिल बरामद की । गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।