Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिरोजाबाद : टाइपिस्ट हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हत्यारोपी गिरफ्तार

टाइपिस्ट हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजनाबाद के मटसेना थाना पुलिस ने कुछ माह पूर्व दबरई स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समीप टाइपिस्ट की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना उत्तर के टापा खुर्द निवासी हरीश न्यायालय परिसर में टाइपिस्ट का कार्य करता था। वह कुछ माह पूर्व अपना काम समाप्त कर घर लौट रहा था तभी दबरई स्थित सीएमओ कार्यालय के समीप उसे बदमाशों ने घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गये।

महाराष्ट्र विधानसक्षा अध्यक्ष नाना पटोले कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र 7 सितंबर से

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया और उसके बाद हत्या रोपियो की तलाश शुरू कर दी। हत्यारोपी पुलिस पकड़ से बाहर रहे। पुलिस ने अथक प्रयास कर दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि इस हत्या के मामले में दो और आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

योगी सरकार का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी

थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि अथक प्रयास कर हत्या में वांछित दोनो मुख्य आरोपी सचिन तथा यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ करने पर हरीश की हत्या का जुर्म कबूल किया। दोनो को जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी कुख्यात शूटर है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि हरीश की हत्या पूर्व में हुई एक हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से की थी।

Exit mobile version