लखनऊ। राजधानी के पहले अनाज एटीएम (Grain ATM) अन्नपूर्ति का बुधवार को शुभारंभ हुआ। राज्यमंत्री खाद्य रसद सतीश शर्मा ने फीता काटकर इस एटीएम का उद्घाटन किया। यह एटीएम हसनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान में स्थापित किया गया है।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों पर यह एटीएम (Grain ATM) लगाया गया है। लखनऊ में यह पहला एटीएम है। इसे 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहा था बकाएदार, नगर निगम ने जब्त की बाइक
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत ऐसे एटीएम हर उचित दर विक्रेता की दुकान पर लगाये जाएंगे।