Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में कोरोना से हुई पहली नवजात की मौत, मां की रिपोर्ट निगेटिव

twins daughters

twins daughters

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना पॉजिटिव एक बच्ची की मौत हो गई है। 10 दिन पहले ही उसका जन्म हुआ था। बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफेक्शन था। बच्ची की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैफई ले जाया गया था। जन्म के 10वें दिन शनिवार देर रात बच्ची की मौत हो गई। जिले में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी भी 17 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। दूसरी डोज 50 प्रतिशत लोगों को नहीं लगी है।

यूपी में कोरोना के केस तेजी से डबल हो रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोविड के 4,228 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। एक दिन में 2,19,256 सैंपल की जांच हुई है।

भाजपा सरकार में ही प्रदेश का भविष्य सुरक्षित : केशव मौर्य

यूपी में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से 8 गुना ज्यादा तेज है। दूसरी लहर में यूपी में पिछले साल 23 मार्च को 334 केस आए थे, जो 30 मार्च को बढ़कर 918 तक पहुंच गए। इस बार तीसरी लहर में 1 जनवरी को कोरोना के 383 से 7 जनवरी को 4228 केस हो गए हैं। यानी, पिछले 7 दिनों में कोरोना के केस राज्य में 11 गुना बढ़े हैं। दूसरी लहर में एक हफ्ते में कोरोना के केस 3 गुना बढ़े थे।

यूपी में 21 करोड़ पहुंचा वैक्सीनेशन

राज्य में अब तक 21 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। इनमें से 13 करोड़ 27 लाख 22 हजार 665 को पहली डोज लगी है। 7 करोड़ 75 लाख 61 हजार 884 को दोनों डोज लग चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश में 18 हजार 160 केंद्र पर वैक्सीन की डोज लगाई गई।

Exit mobile version