Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहले किया बलात्कार, फिर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, आरोपी यूट्यूबर गिरफ्तार

rape accused youtuber arrested

rape accused youtuber arrested

युवती से बलात्कार और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को इस वारदात के सिलिसले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोप है कि गिरफ़्तार व्यक्ति ब्लैकमेल कर युवती से 13 लाख से ज्यादा रुपये भी ऐंठ चुका है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी यूट्यूबर है।

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवती से बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मसले पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-76 की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने 27 अक्टूबर को थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजीव कुमार ने उससे दोस्ती की। इसके बाद थाना-39 क्षेत्र में स्थित एक मकान में बुलाया और वहां पर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। बकौल वृंदा शुक्ला युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह बेहोश हो गई तो राजीव ने उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया।

पश्चिम बंगाल में सत्ता संघर्ष

युवती की शिकायत के अनुसार, आरोपी ब्लैकमेल करके उससे 13 लाख से ज्यादा रुपये ले चुका है। लेकिन इसके बाद भी उसने फ़ोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिए। फिलहाल, घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी यूट्यूबर है। वह यूट्यूब पर लोगों को फिटनेस के गुर सिखाता है और उनकी दोस्ती यूट्यूब के जरिए ही हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version