मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म शमशेरा (Shamshera) का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने अच्छा खासा रिस्पॉन्स दिया था। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने शमशेरा ( Shamshera) के पहले गाने जी हुजूर (Ji Huzoor Song) को रिलीज कर दिया है। जी हुजूर गाने में रणबीर कपूर के डांस स्टेप्स और दमदार एनर्जी तो देखते ही बन रही है।
शमशेरा (Shamshera) का पहला गाना जी हुजूर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हर तरफ इस गाने की धूम मची हुई है और लोग भी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस गाने को आदित्य नारायण ने अपनी आवाज से सजाया है। मिथुन ने जी हुजूर गाने को कंपोज किया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं। रणबीर कपूर के डांस स्टेप्स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया है।
राखी सावंत बनाना चाहती है मां, बोलीं- शादी से पहले भी…
लगभग चार साल बाद रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म संजू के बाद से ही फैन्स रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब से हो गए थे। इस बीच रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के अलावा अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और लव रंजन की फिल्म की शूटिंग में वयस्त रहें।
बात की जाए शमशेरा (Shamshera) की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त अहम रोल में दिखेंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलेगु भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी।