फिरोजाबाद जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो बदमाशों सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी व लूट के मोबाइलों, बकरा, असलाह आदि माल बरामद हुआ है। पुलिस ने खुलासा कर गुरूवार को सभी को जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने एसओजी प्रभारी के के तिवारी के सहयोग से सूचना पर रूपसपुर कट के पास से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र दिनेश चन्द यादव निवासी जेवड़ा तिराहा कस्बा व थाना मक्खनपुर व अनिल पुत्र होतीलाल राजपूत निवासी मोहिनीपुर थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से स्कूटी एक्टिवा व स्कूटी की डिग्गी से चोरी व लूटे गये 13 मोबाइल, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
वही, थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर बकरा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों अफसर पुत्र वक्सी निवासी जाटऊ थाना नारखी व पप्पू पुत्र मोहर सिह निवासी फतेहपुरा थाना नारखी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ बकरा व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुये है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को रैपुरा निवासी कंठश्री पत्नी हीरालाल ने बकरे को खेतो मे चराते समय अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट दर्ज करारयी थी।
इधर थाना उत्तर पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त विशाल रावत पुत्र प्रदीप रावत निवासी मौहल्ला हनुमानगढ़ थाना उत्तर को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर का आपराधिक इतिहास है।