हमीरपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए सिपाहियों के साथ की मारपीट। मौके पर पहुंची फोर्स ने गिरफ्तार (Arrested) करते हुए 5 लोगों के खिलाफ की विधिक कार्रवाई।
मुस्करा थाना क्षेत्र के खड़ेही लोधन गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस से आरोपी की बहस हो गई। और आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उनके संग मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह एसआई सहित दो कॉन्स्टेबल मौके से जान बचाकर भागे और कोतवाली में सूचना दी। फोन द्वारा सूचना पर थाना प्रभारी मय दल बल के पहुंचे और 5 लोगों को मौके से पकड़ कर थाना लाए।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि खड़ेही लोधन से मुखबिर द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। जिस पर थाने से एसआई नरेंद्र कुमार और कांस्टेबल यतेंद्र व कांस्टेबल प्रदीप खड़ेही गांव पहुंचे और आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र लखन 31 वर्ष से पूछताछ करने लगे। उसी दौरान आरोपी के परिवार के लोग व महिलाएं पुलिस से भिड़ गई और मारपीट की। जिसमें कांस्टेबल यतेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कांस्टेबल प्रदीप और एसआई नरेंद्र कुमार को भी चोटें लगीं है। बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है।
मौके से पुष्पेंद्र पुत्र लखन निवासी खड़ेही, अनमोल पठान पुत्र ज्ञान बाबू 23 वर्ष निवासी राठ सहित 3 महिलाएं घस्सी पत्नी मदन राजपूत, मन्नू पत्नी राज बहादुर उर्फ चेनू, हेमंती पत्नी रविशंकर निवासी खड़ेही लोधन को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही इस घटना से गांव खड़ेही लोधन व क्षेत्र में में तरह-तरह की चर्चाएं हैं लेकिन ग्रामीण किसी भी तरह का कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की सूचना पर मुस्करा थाने से पुलिस टीम ने भूपेन्द्र पुत्र मदन को अवैध शराब के साथ पकड़ा था। इसी बीच भूपेन्द्र ने शोर मचा दिया जिससे उसके घर के लोग और ग्रामीण मौके पर आ गए। बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हाथापाई की गई जिससे सिपाही घायल हो गए है। घायल सिपाही का इलाज कराया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि इस घटना में 20 लोगों को नामजद करते हुए धारा 147, 148. 149, 333, 353, 504, 307. 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कराई जा रही है।