Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठेकेदार के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने वाले पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा में अपहरण के बाद सचिन चौहान की हत्या कर 02 करोड़ रूपये की फिरौती वसूने की योजना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल पांच अपहरणकर्ताओं के आगरा से दयालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। न्यू आगरा दयालबाग क्षेत्र से सरकारी ठेकेदार सुरेश चौहान के इकलौते पुत्र सचिन चौहान की 21 जून को फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल पांच अपहरणकर्ता एवं हत्यारों तुलसी विहार निवासी सुमित असवानी, कमलानगर निवासी हैप्पी खन्ना,मनोज बंसल ,

रिंकू और हर्ष चौहान को कल रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात मोबाईल फोन कुछ नकदी और एक कार बरामद की।

STF ने दबोचे तीन तस्कर, 230 किलो गांजा, जेवरात व नकदी बरामद

उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि 27 जून को सूचना मिली कि सुरेश चौहान के पुत्र सचिन चौहान का फिरौती के लिए अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी आगरा में ही मौजूद हैं। इस सूचना पर आगरा एसटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुॅची और वाटर वक्स चौराहे पर कार में बैठे घटना में संलिप्त हैप्पी खन्ना को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ पर हैप्पी ने बताया कि सुमित असवानी, मनोज बंसल, रिंकू ने मिलकर 21 जून की शाम सचिन चौहान को उसके घर के पास वाली सड़क से अपहरण एवं हत्या कर शव को बल्केश्वर घाट आगरा में ले जाकर, रवि वर्मा के नाम से अंतिम संस्कार करा दिया।

प्रतिबंधित इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त हैप्पी की पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल मनोज बंसल उपरोक्त को देवरी रोड, सदरबाजार, से जबकि कार सवार सुमित असवानी को तुलसी विहार दयालबाग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार

सुमित असवानी ने बताया कि इस घटना मैं हर्ष चौहान जो सचिन के पिता सुरेश चौहान के बिजनेस पार्टनर हैं, उनके कहने पर तथा उसके 40 लाख रूपये, जो सचिन चौहान ने उधार लिये थे, को वापस न देने के कारण, उसका अपहरण कर, उसके पिता से दो करोड़ रूपये बसूल कर उधारी का पैसा व अलग से फिरौती में वसूले गये पैसों में से हिस्सा देने का वादा करके कराया गया था। उसने यह भी बताया कि उस घटना में अमित गुप्ता उर्फ लाला की क्रेटा गाड़ी व रिंकू की वैन का प्रयोग किया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना न्यू आगरा में सुसंगत धाराओं में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

 

Exit mobile version