फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सोमवार को दुकानों से जबरदस्ती तमंचे के बल पर खरीददारी कर पैसे न देने व डकैती की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक सभासद भी शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी उदयवीर सिंह मालिक पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर काशीराम कालौनी तिराहा के पास से पांच अभियुक्तगणों विपिन चौहान उर्फ विपिन ठाकुर पुत्र महेश चन्द्र निवासी गांधीमार्केट नयी बस्ती सोणपुरी थाना कोतवाली एटा, रानू पुत्र स्व राधेश्याम शर्मा निवासी मेहरबाद यदुवंश कम्पाउण्ड थाना शिकोहाबाद, सोनू ठाकुर पुत्र भगवान सिंह निवासी मन्दिर के पास गुलाबबाड़ी मौहल्ला शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद, नीरज पुत्र रामपाल सिंह जाटव निवासी नगला किला थाना शिकोहाबाद व मुन्नेश कुमार यादव पुत्र स्व.राजन सिंह निवासी न्यू यादव कॉलोनी थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन जीन्स, एक इनर,एक जॉकेट, चार तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाईकिल आदि सामना बरामद किया है।