जौनपुर। गौरा बादशाहपुर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हाहाकार मचा गया, जब बेकाबू स्कूली वैन पलट ( school bus overturns) गई। इस हादसे में पांच बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं। घटना के बाद स्कूल प्रशासन से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा और वैन का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे अभिभावकों में रोष है।
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में स्थित टीडीएमसी पब्लिक स्कूल की वैन धर्मापुर से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। तभी वह बेकाबू होकर पलट गई ( school bus overturns) और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने राहत बचाव कार्य किया।
इस बीच घटना के बाद चालक फरार हो गया है। हादसे में पांच बच्चों को गंभीर चोटे लगी है, जबकि स्कूल वैन में 15 बच्चे और दो शिक्षिकाएं मौजूद थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिया से टकराई बस, एक की मौत
घटना में स्कूली बच्चों में अभिनव, शिवांगी, प्रांजल, अंश और रियल को चोटें आयीं है। बच्चों के अभिभावक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों के इलाज करवा रहे हैं। लेकिन स्कूल प्रशासन का कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचने से अभिभावकों में रोष है।
शिक्षिकाओं का कहना है कि चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, स्टेयरिंग से उसका नियत्रंण हटने की वजह से यह हादसा हुआ है।