कौशांबी। सराय अकिल कोतवाली व इंटेलिजेंस विंग के ज्वाइंट आपरेशन में शनिवार को लूट,छिनैती,चोरी व नकबजनी जैसे मामलों से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार (arrested) किया है।
पुलिस ने कब्जे से 85 सौ रुपये, दो तमंचा मय चार कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इन्हीं बदमाशों ने 10 दिन पहले बेनीराम कटरा स्थित पेट्रोल पम्प मे लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी हेमराज मीना ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सराय अकिल कोतवाली व इंटेलिजेंस विंग को एक गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों महेंद्र केसरवानी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद हसन, समीर, एहतशाम अंसारी प्रयागराज जनपद के करेली थाना निवासी है। गिरोह का सरगना महेंद्र है। जांच के दौरान सभी बदमाशों पर प्रयागराज जिले में 09 मुकद्दमे लूट चोरी, छिनैती, नकबजनी, राहजनी के मामले सामने आये हैं।
जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र मे पिछले कई दिनों से यह सक्रिय थे। जिसमें इन्होंने दो वारदातों को अंजाम भी दिया है। दस दिन पहले जो बेनीराम कटरा तिराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प मे लूट व मारपीट की घटना हुई थी, इसमें भी इन्हीं लोगों का हाथ था।
एसपी ने बताया कि इस गिरोह मे 15 से अधिक सदस्य काम करते हैं। पांच लोगों को तो पकड़ लिया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।