भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के कारण राज्य में पांच दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 21 जुलाई से 25 जुलाई तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान सरकारी इमारतों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित फहराया जाता है, ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि में कोई भी शासकीय और मनोरंजन संबंधी आयोजन नहीं होंगे।
राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक
आदेश में कहा गया है कि दिवंगत राज्यपाल के सम्मान में आज राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। श्री टंडन की अंत्येष्टि पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य देखना चाहते थे लालजी टंडन
श्री टंडन का आज सुबह लखनऊ में निधन हो गया। वे पिछले एक माह से अधिक समय से लखनऊ में ही थे और उनका वहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी अंत्येष्टि आज ही लखनऊ में की जाएगी।