राजधानी लखनऊ के मोतीनगर स्थित बालगृह के तथाकथित सुरक्षा घेरे को तोड़कर पांच संवासिनियां भागने में सफल रहीं। तड़के पौने तीन बजे के करीब छत की दीवार फांदकर वे भाग निकलीं।
जानकारी मिलते ही अधीक्षिका मिथिलेश पाल ने नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है साथ ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
कोरोना से हताहत विभूतियों की याद में रुहेलखंड विवि में बनाया गया मेमोरी गार्डन
प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज मिश्रा ने बताया कि अधीक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें पांचों संवासिनियों की तलाश में जुटी हैं। मौके पर डीपीओ सुधाकरण पांडेय व डिप्टी सीपीओ सर्वेश पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ लड़कियां जून के अंतिम सप्ताह में तो कुछ जुलाई की शुरुआत में यहां लाई गईं थीं। ये सभी घर से फरार थीं, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा था और बाल गृह में इन्हें शरण दी गई थी। आने के बाद से ये सभी कोविड प्रोटोकाल के तहत क्वारंटीन थीं। ये सीतापुर, उन्नाव और अमरोहा जिले की हैं।