Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया बदन सिंह बद्दो पर पांच लाख का इनाम, चार सालों से है फरार

Badan Singh Baddo

Badan Singh Baddo

मेरठ। जिले के माफिया बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) की गिरफ्तारी पर शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। उसके खिलाफ डीजीपी मुख्यालय ने इनाम की धनराशि 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने की संस्तुति की थी। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बृहस्पतिवार को इनाम की धनराशि बढ़ाने का शासनादेश जारी कर दिया।

मेरठ के टीपीनगर का रहने वाला बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) बीते चार सालों से फरार है। वह 28 मार्च 2019 को मेरठ पुलिसकर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फरार हुआ था।

दूसरी बार दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी, 60 साल की उम्र में रचाई शादी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह आस्ट्रेलिया और यूरोप के देशों में पनाह लिए है। उसकी दस करोड़ से अधिक की संपत्तियों को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है। उसके खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी है।

Exit mobile version