देवरिया। जिले में पांच अपराधियों को छह माह के लिये जिला बदर (Jila Badar) करने का आदेश दिया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट(भू-राजस्व) रजनीश राय ने बुधवार को बताया कि इस महीने में अब तक कुल पांच लोगों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है और संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश का तामील कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला बदर किए गए लोग क्षेत्र में अशांति का कारण हैं,जिनका जिले में रहना शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से और आम जनमानस के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
उन्होंने बताया है कि सदर कोतवाली क्षेत्र से अरूण मद्धेशिया, मईल क्षेत्र से धनन्जय सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, रितेश सिंह और चिन्ता मणि चौबे को छह माह के जिला बदर (Jila Badar) किया गया है।