कन्नौज। जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार को एक महिला ने अपने पांच माह के भतीजे की हथौडा मार कर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी मनोज का पांच माह का पुत्र घर में सो रहा था कि मनोज के भाई प्रमोद की पत्नी कंचन ने सो रहे बच्चे के सिर पर हथौड़ा मार दिया जिससे वह घायल हो गया।
परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद व कंचन को हिरासत में ले लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है। हत्या (Murder) का कारण फिलहाल नहीं पता चला है।