उन्नाव। जिले में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गंगाघाट पर गणेश विसर्जन करने गए पांच श्रद्धालु गहरे पानी में डूब (Drowned) गए। गोताखोर ने सभी को बाहर निकाल लिया। उनके साथी उन्हें परियर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया है।
माखी थाना क्षेत्र के मोहल्ला थोक सोंदई निवासी लवलेश सिंह, मझखोरिया मोहल्ला के प्रशांत (17), विशाल गुप्ता, कन्हैया और अभिषेक अपने गांव के साथियों के साथ गणेश विसर्जन में परियर गंगा घाट गए थे। गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने लगे मौजूद लोगों ने सभी को निकाल लिया।
साथी उन्हें परियर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने लवलेश और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विशाल को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया है, जहां विशाल ने दम तोड़ दिया। दो साथी कन्हैया और अभिषेक सुरक्षित है। परिजन शव गांव लेकर पहुंचे। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।
लविवि द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं ने सीखे मशरूम की खेती के गुण
बता दें कि शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान पांच लोग डूब गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।