अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा ने शिक्षक दिवस पर जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी समाजवादी शिक्षक सभा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने दी।
शान-ए-अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा पिछले कई वर्षों से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान (Mulayam Shikshak Samman) से सम्मानित करती आ रही है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर 11 सदस्यीय चयन समिति की ओर से चुने गए जिले के पांच शिक्षकों डॉ. करुणेश तिवारी, प्राचार्य झुनझुनवाला पीजी कॉलेज, डॉ. त्रिलोकी यादव, एसो. प्रो. शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, राम निहोर, उप प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, अख्तर बानो, प्रधानाध्यापिका कंपोजिट विद्यालय मुमताजनगर, व प्रीति सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, बाहरपुर शिक्षा क्षेत्र तारुन को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान (Mulayam Shikshak Samman) से नवाजा जाएगा।
भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है, इससे बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता: अखिलेश यादव
इस अवसर पर चयन समिति में सदस्य डा. घनश्याम यादव, संत प्रसाद यादव, विमल सिंह यादव, जय प्रकाश चौरसिया, अमरनाथ सिंह, प्रदीप तिवारी, सत्य प्रकाश, तहसीलदार सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, डॉ हनुमान प्रसाद मिश्रा, अवनीश प्रताप सिंह व बलराम यादव मौजूद रहे।