प्रतापगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के पांच शातिर बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट डॉ नितिन बंसल ने सोमवार को आगामी छह महीने के लिए जिले की सीमा से बाहर (jila badar) किये जाने का निर्देश जारी किया है।
जिन पांच व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
उनमें थाना कोहड़ौर ग्राम अतरसण्ड के आकाश दीप पुत्र जीवधन, थाना सांगीपुर ग्राम चण्डी का पुरवा भगौरा के विक्रम सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, थाना संग्रामगढ़ ग्राम अशोग के सुशील सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह, शनी सिंह पुत्र दिनेश सिंह व छोटू सिंह पुत्र रमेश सिंह के नाम सम्मिलित हैं।