किचन (Kitchen) में रखे सामानों के डिब्बों (Box)को बार बार यूज करते करते एक समय ऐसा आता है जब इन डिब्बों के ढक्कन ढीले हो जाते है। इन डिब्बों को अगर आप बदलना नहीं चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है
जिससे ढीले ढक्कन को आप टाइट कर सकते है। अगर आप के डिब्बे स्टील के हैं तो स्टील के डिब्बों के ढक्कन अगर चूड़ी वाले हैं तो बर्तन बेचने वाले लोग इन डिब्बों के ढक्कन की चूड़ियों को फिर से ठीक कर देते है।
पॉलीथीन की हेल्प से आप ढीले हो चुके डिब्बों के ढक्कन को टाइट कर सकती है
इसके अलावा पॉलीथीन की हेल्प से आप ढीले हो चुके डिब्बों के ढक्कन को टाइट कर सकती है। इसके लिए आप डिब्बे के मुंह पर पॉलीथीन रखकर ढक्कन लगा दें। ऐसा करने से भी लूज ढक्कन टाइट हो जाएगा।
रबर रींग लगाने के बाद ढक्कन लगाने से ढक्कन टाइट हो जाता है
इसके अलावा आप डिब्बों को ढक्कन को आपस में बदलकर भी ढक्कन टाइट कर सकते है। कभी कभी जिस डिब्बे का ढक्कन ढीला हो चुका हो उसे दूसरे डिब्बे के ढक्कन में बदलने पर लग जाता है। प्लास्टिक के डिब्बों का ढक्कन टाइट करने के लिए रबर रींग लगाने के बाद ढक्कन लगाने से ढक्कन टाइट हो जाता है।