Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन: हाईवे टनल में भरा बाढ़ का पानी, 13 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

चीन के हाईवे टनल में भरा बाढ़ का पानी, 13 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

बीजिंग. चीन के जुहाई ली शहर में हाईवे टनल में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग अंदर फंस गए हैं। फंसे 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने बुधवार को 10 और शव निकाले हैं। टनल में फंसे एक व्यक्ति से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 प्लेन आपस में टकराए, बड़ा हादसा टला

15 जुलाई को एक जलाशय के नीचे बन रही शिजिंगशान सुरंग में अचानक पानी भरने लगा, जिससे 14 मजदूर एंट्री गेट से एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर फंस गए। टनल ग्वांगडोंग प्रांत के झुहाई में एक प्रमुख एक्सप्रेसवे का हिस्सा है, जो कि तटीय शहर को पड़ोसी मकाऊ और हांगकांग के पुल से जोड़ती है। इससे पहले मार्च में इस टनल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version