Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

म्‍यांमार में गोंद के टुकड़े में मिला 10 करोड़ साल पहले खिला फूल

science

science

नैप्यीदा। म्‍यांमार में मिले गोंद के एक टुकड़े में 10 करोड़ साल पहले खिला फूल मिला है। अमेरिका के ओरेगन स्‍टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस फूल की पहचान एक नई आवृत बीजी प्रजाति (Angiosperm) या फूल के रूप में की है। यह फूल क्रिटेशस काल में पाया जाता था। यह फूल गोद के एक टुकड़े में जम गया था और अब इतने साल बाद बाहर आया है। जीवाश्मविज्ञानी जॉर्ज प्‍वाइनर जूनियर ने कहा कि यह फूल देखने में काफी खूबसूरत है।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, फैंस कर रहे हैं दुआ

इस शोध के लेखक प्‍वाइनर ने कहा कि काफी छोटा होने के बाद भी इसका विवरण काफी रोमांचकारी है। प्‍वाइनर और उनके सहयोगियों ने इस फूल का नाम Valviloculus pleristaminis रखा है। Valva लैटिन भाषा का शब्‍द है जिसका इस्‍तेमाल मुड़ने वाले दरवाजे पर पड़े पत्‍ते के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। loculus का मतलब डिब्‍बा और plerus का मतलब कई होता है। खासतौर पर तब जब यह 10 करोड़ साल पहले पाए जाने वाले जंगल का हिस्‍सा था।

Weather : अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश, शीतलहर और बर्फबारी की संभावना

उन्‍होंने कहा कि यह नर फूल दो मिलीमीटर का है लेकिन इसके 50 पुंकेसर (Stamens) आपस में जुड़े हुए हैं। इसके परागकोश आकाश की ओर इशारा कर रहे हैं। यह फूल कल्‍पवृक्ष के परिवार का है और इसका संबंध ऑस्‍ट्रेलिया में पाए जाने वाले सासफ्रास से है। म्‍यांमार और ऑस्‍ट्रेलिया करीब 4 हजार मील लंबे समुद्र से बंटे हुए हैं लेकिन जब यह फूल गोद के अंदर जमा उस समय म्‍यांमार और ऑस्‍ट्रेलिया गोंडवानालैंड का हिस्‍सा थे। इस 10 करोड़ साल पुराने फूल के सामने आने के बाद अब इस सिद्धांत को बल मिला है कि महाद्वीपीय प्‍लेट गोंडवानालैंड से पहले के अनुमान के काफी बाद अलग हुई।

Exit mobile version