आजकल पिगमेंटेशन (Pigmentation) आम बात हो गया है, क्योंकि यह ज़्यादा समय तक धूप में रहने से भी होता है। जो लोग नौकरीपेशा की वजह से अधिकतर समय बाहर ही गुजारते हैं, जिससे स्किन पर पैच जैसे पड़ जाते हैं। हालांकि पिगमेंटेशन की कई और भी वजह हैं जैसे बहुत ठंडे वातावरण में रहना, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना या कई बार तो मेडिकेशन के चलते भी इंसान को पिगमेंटेशन होने की संभावना बढ़ जाती है।
जो लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं वो इसे दूर करने के उपाय भी ढूंढ़ते रहते है। आज हम आपको पिगमेंटेशन (Pigmentation) से छुटकारा दिलाने वाले कुछ घरेलू उपाय बताने जारहे है। लाल प्याज पिंगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
क्योंकि लाल प्याज में कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो पिगमेंटेशन (Pigmentation) को दूर करने में मदद करते हैं। जिस किसी को भी हायपरपिगमेंटशन की तकलीफ होती है उसे चेहरे पर लाल प्याज को सुखकर उसका पाउडर बनाकर चेहरे के आस पास लगाना चाहिए।
इस लगाने के बाद मुंह धो लें, इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहती है। इसके अलावा चेहरे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन हो जाने पर सबसे आसान उपाय दूध होता है। रुई को दूध में डूबाकर धब्बों पर लगा लें इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहेगी। इसे दिन में 2-3 बार कर सकते हैं।
स्किन पिगमेंटेशन (Pigmentation) को कम करने में बसन, हल्दी और दूध भी काफी असरदार रहता है। इनमें कई ऐसे तत्त्व होता है जो पिगमेंटेशन को जल्दी से कम करते हैं इसलिए 1 चम्मच बेसन लें, उसमें 1 चुटकी हल्दी डालें और 3-4 बूंदें दूध डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें। जैसे ही चेहरा सूख जाए तुरंत ठंडे पानी से धो लें और पाएं एकदम साफ़ चेहरा कुछ दिनों में ही।
वैसे तो चेहरे पर एलोवेरा लगाना ही चाहिए क्योकि एलोवेरा चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन वो लोग जो पिगमेंटेशन से परेशान है उन्हें तो ख़ास तौर पर लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे से काले धब्बें भी निकल जाते हैं।
डल स्किन को भी एलोवेरा अच्छा बना देता है। पिगमेंटशन के साथ ही यदि आप ब्लेमिशेस को भी दूर करना चाहते है तो पपीते का गूदा लें, उसमें थोड़ा गुलाब जल डालें, दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और पेस्ट बनाकर पुरे मुंह पर लगा लें। 10 मिनट तक चेहरे पर रखें और धो लें।