रूखे-उलझे बाल (Dry Hair) खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। वहीं इस तरह के बालों में कोई भी हेयरस्टाइल अच्छी नहीं लगती। डैमेज हेयर को रिपेयर करने में काफी समय लग जाता है। कुछ लोग महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं जिसका कुछ खास असर बालों में नजर नहीं आता है। ऐसे में घरेलू उपचार खूब काम आता है। रूखे-उलझे बालों (Dry Hair) को ठीक करने के लिए यहां देखिए कुछ बेहतरीन होम रेमेडी।
नारियल तेल
बालों (Hair) के लिए नारियल तेल के फायदे में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फैटी एसिड से भरपूर ये तेल बालों कोगहराई से नमी देने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करें, फिर इसे अपने स्कैल्प और बालों में मालिश करें। इसे कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए लगा रहने दें ताकि बालों में अच्छी नमी बनी रहे। बाद में हल्के शैम्पू से धो लें।
अंडे से बनाएं पैक
डैमेज बालों को मजबूत बनाने और उनकी मरम्मत के लिए ये पैक काफी फायदेमंद हैं। इसे जैतून के तेल में मिलाकर बनाया जाता है। इस पैक को लगाने के लिए अंडे को फेंटें और जैतून के तेल में मिलाएं। इस मिक्स को अपने बालों पर लगाएं, शॉवर कैप से ढकें और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी और शैम्पू से धोएं।
घी आएगा काम
घी फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों और स्कैल्प को गहराई से पोषण और नमी देने में मदद करते हैं। यह सूखे, डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करता है। घी में मौजूद विटामिन ए और ई बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं। इसे लगाने के लिए घी को गर्म करें और अपने स्कैल्प और बालों पर मालिश करें। इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें।