आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिलायेँ और युवतियां अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाती जिसकी वजह से उनके बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती ही जा रही है। सुंदर और लंबे बाल हर महिलाओं की पसंद होती है।
आजकल महिलायें अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई महंगे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती है। बाहर के प्रॉडक्ट में केमिकल होता है जिससे उनके बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स लगाने की बजाय घरेलू उपायों से भी आप अपने बालों का ध्यान रख सकती है। बालों में प्याज का रस और मेथी दाने का पैक लगाने से बालों हेयर फॉल की समस्या दूर हो जाती है और साथ ही साथ बाल लंबे और चमकदार हो जाते है। सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल से बालों की झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है।
पैरों की टैनिंग से है परेशान, तो आजमाएं यह आसान से घरेलू उपाएं
यहां जानिए हेयर पैक को घर में तैयार करने के आसान से तरीके-
सामग्री-
मेथी के बीज- 1 चम्मच
प्याज- 1
विधि-
मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगोकर रखें। फिर सुबह मेथी दाने को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करें और हेयर मास्क बना लें। बालों की बीच में से पार्टिंग कर लें और इस मास्क को लगा लें। मास्क को लगभग एक से दो घंटे के लिए लगे रहने दें और फिर शैंपू से बालों को धो लें।
प्याज इसलिए है गुणकारी
प्याज में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे लगाने से बालों की जू और रूसी मिटाई जा सकती है। प्याज का रस लगाने से बालों को साफ किया जा सकता है। बालों की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है।