मानसून के मौसम में बाल झड़ने और दोमुंहे बालों (Split Ends Hair) की समस्या बढ़ जाती है। दोमुंहे बाल होने पर बालों की ग्रोथ रुक जाती है और कमजोर होने लगते हैं। कई बार ज्यादा केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट्स यूज करने के वजह से भी बालों की क्वालिटी डैमेज हो जाती है। समय रहते अगर Split Ends का ट्रीटमेंट न किया जाए तो ये समस्या आपके बालों को खराब कर सकती है। यहां हम आपको फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों की समस्या को खत्म करने की टिप्स बता रहे हैं।
स्प्लिट एंड्स (Split Ends) को कैसे ठीक करें?
बालों में तेल लगाएं
स्प्लिट एंड्स (Split Ends) की समस्या होने पर बालों में तेल लगाना शुरू कर दें। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलेगा, जिससे बालों में खोई हुई जान वापस आएगी। दोमुंहे बाल होने पर आप आर्गन ऑयल या नारियल का तेल लगा सकती हैं। ये दोनों ही तेल आपको बालों को अच्छा करेंगे और स्प्लिट एंड्स की समस्या खत्म करेंगे।
शैंपू करने से पहले करें ये काम
जावेद हबीब ने बताया कि स्प्लिट एंड्स की समस्या होने पर कभी भी शैंपू सीधे बालों पर न करें। हमेशा शैंपू करने से पहले बालों पर तेल लगाएं। ऐसा करने से बाल पर शैंपू के केमिकल का सीधा रिएक्शन नहीं होगा। अगर आप भी अपने दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो शैंपू कभी भी बिना तेल लगाए न करें।
हीटिंग टूल्स का बालों पर इस्तेमाल
बालों में स्प्लिट एंड्स (Split Ends) होने पर हीटिंग टूल्स यानी स्ट्रेटनर और ड्रायर जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर दें। इनकी हीटिंग से बाल डैमेज होते हैं जिसके कारण आपकी दोमुंहे बालों की समस्या ठीक होने के बजाए और बढ़ जाएगी। हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल भी स्प्लिट एंड्स का कारण बनता है। हीटिंग टूल्स और केमिकल्स का बलों पर यूज कम से कम करना चाहिए।