ज्यादातर छात्रों के लिए मैथ्स एक तरह से हौव्वे जैसा होता है। इसके विपरीत कई स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत ही पसंदीदा सब्जेक्ट होता है। मैथ्स का डर या फोबिया इतना बुरा होता है कि स्कूल में छात्र क्लास तक छोड़ देते हैं। बता दें कि मैथ्स में जिन छात्रों का मन लग जाता है उनके लिए करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं।
कुछ छात्र मैथ्स के फॉर्मूले को लेकर डरते हैं, तो कुछ को कैलकुलेशन से डर लगता है। छात्रों के इन्हीं भय को खत्म करने के लिए यहां हम ऐसी 5 टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आपका डर भी दूर होगा और गणित में मन भी लगने लगेगा।
Maths Phobia दूर करने के टिप्स
बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करें:
मैथ्स में जिन छात्रों को डर लगता है उनके लिए सबसे पहली सलाह है कि वो बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें। कभी-कभी खराब टीचिंग और गाइडेंस की वजह से छात्र बेसिक चीजें ठीक से नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में शुरुआती स्तर के गणित को समझें। बेसिक लेवल के मैथ्स को एक बार फिर से पढ़ें।
डेली रूटीन में मैथ्स को शामिल करें:
आपको मैथ्स का फोबिया दूर करने के लिए अपने डेली रूटीन में मैथ्स को शामिल करना होगा। रोजामा मैथ्स जरूर पढ़ें। जितना ज्यादा हो सके इसके सवालों के साथ जूझें और फाइनल आंसर लाने का प्रयास करते रहें। इसके लिए आप टीचर से मदद भी ले सकते हैं।
चैप्टर को पूरा पढ़ें:
कई बार स्टूडेंट्स कोई नया चैप्टर पढ़ते हैं तो शुरुआत के कुछ सवाल आसानी से सॉल्व कर लेते हैं। वहीं, जैसे-जैसे सवालों का स्तर बढ़ता है वो उनका मन हटने लगता है। ऐसे में चैप्टर बीच में छोड़कर अगले टॉपिक पर चले जाते हैं। मैथ्स फोबिया दूर करने के लिए अपनी इस आदत को छोड़ना होगा। पूरा पेपर सॉल्व करने के बाद ही आगे के चैप्टर पर जाएं।
रटें नहीं प्रैक्टिस करें:
मैथ्स के बारे में एक बात जान लें कि यह प्रैक्टिस बेस्ड सब्जेक्ट है। आप जितनी इसकी प्रैक्टिस करेंगे आपका कॉन्सेप्ट उतना ही क्लियर होता जाएगा। इस सब्जेक्ट की बेहतर तैयारी के लिए खूब प्रैक्टिस करें। लगातार प्रैक्टिस करने से फॉर्मूला भी याद रहता है, आपको फॉर्मूला रटने की जरूरत नहीं है।
12वीं पास के लिए 3800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई
पहाड़े और स्क्वायर रूट पर कमांड करें:
मैथ्स में कैलकुलेशन से डरने वाले छात्र पहाड़ो पर कमांड रखें। इसके लिए छोटे-छोटे कैलकुलेशन को लगातार सॉल्व करते रहें। साथ ही कोशिश करें कि आप कम से कम 20 तक का स्क्वायर रूट याद कर लें। यह आपको हर लेवल पर मदद करेगा।