Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 से अमरोहा जिले में फुटबाल लीग का आयोजन

football leauge

football leauge

अमरोहा जिले में फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से लीग मुकाबला 15 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। ये प्रतियोगिता गजरौला के केएसके एकेडमी में होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मंडलीय लीग मुरादाबाद में प्रतिभाग का मौका मिलेगा।

फरार बाहुबली धनंजय सिंह पर बढ़ सकता है इनाम, पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

बता दे की लीग मुकाबले के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देंगे। सचिव राहुल चड्ढा ने बताया कि लीग मुकाबले की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इच्छुक टीमें संपर्क कर सकती हैं। इस दौरान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तेजवीर अलुना, शंकर अमित शर्मा, कपिल सिंह आदि रहे।

 

 

Exit mobile version