प्रयागराज। माघमेला प्रयागराज में पहली बार ऐसा हुआ है कि संगम की रेती पर टेन्ट सिटी (Tent City) को बसाया गया है।
यह टेंट सिटी (Tent City) अरैल में सोमेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने 10 बीघे में बनाया गया है। एक टेंट 36 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा बनाया गया है। सभी टेंट में डबल बेडवाले मास्टर बेडरूम उसमें श्रृंगारदान, मेज कपड़े का स्टैंड की व्यवस्था है अटैच वाशरूम है इसमें वेस्टर्न टाॅलेट के साथ बेसिंग व नहाने का समान की व्यवस्था की गयी है, एक कम्युनिटी किचन की सुविधा भी दी गई है।
लग्जरी सुविधाओं से युक्त इस टेंटो में लाउंज भी बनाए गए हैं, जहां बैठकर पर्यटक गंगा दर्शन व पूरे मेले का का नजारा ले सकेंगे। हमेशा कुंभ के समय टेंट सिटी बनायी जाती थी अब कि बार कुम्भ के रिहर्सल पर बनाया गया है, यहां 20 टेंट को बनाया गया है ।
मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम जनरल रावत के नाम पर किया गया है, लगेगी आदमकद प्रतिमा: योगी
पर्यटन विभाग और पीडीए की बेवसाइड से इस कॉटेज की बुकिंग की जा रही है । अब तक 15 की बुकिंग हो चुकी है इसकी एक दिन का किराया 5 हजार रूपये है।
चार स्थानों पर जहाँ- जहाँ महाकुंभ लगता है, उन स्थानों के नाम पर अलग-अलग 4 ब्लॉक बनाए गए हैं। इसमें प्रयागराज के 5, हरिद्वार के 5, उज्जैन और नासिक के 5-5 टेंट बनाए गए हैं।