Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंत्रियों का विदेश दौरा शुरू

UP GIS

UP GIS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फरवरी 2023 में आयोजित होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ( UP GIS) की सफलता के लिए गुरुवार से राज्य सरकार के मंत्रियों का विदेश दौरा शुरू हो गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, एसीएस नवीन सहगल एवं अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के लिए रवाना हुए। दोनों मंत्री फ्रैंकफर्ट में नौ दिसम्बर को आयोजित रोड शो (Road Show) में शामिल होंगे। रोड शो में मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

मंत्री नन्दी ने कहा कि रोड शो में निवेशकों से वार्ता कर नए भारत का ग्रोथ इंजन बन रहे नए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्मनी से उत्तर प्रदेश का व्यवसायिक संबंध काफी बेहतर रहा है, जिसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए और भी अधिक प्रगाढ़ व मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा।

नन्दी ने कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 ( UP GIS)  से 10 लाख करोड़ रूपए का निवेश उत्तर प्रदेश में आने जा रहा है। इस निवेश से युवाओं के लिए अपने प्रदेश में ही लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगें।

नौ दिसम्बर को फ्रैंकफर्ट जर्मनी में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होने के बाद मंत्री नन्दी और मंत्री जितिन प्रसाद 12 दिसम्बर को ब्रसेल्स बेल्जियम और 14 दिसम्बर को स्टॉकहोम स्वीडन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

मंत्री ने बताया कि नौ दिसम्बर को आयोजित रोड शो में डिफेंस और एयरोस्पेस, सिविल एविएशन और एमआरओ, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, स्टार्टअप, डाटा सेंटर, हैंडलूम और टैक्सटाइल, एग्रो एलाइड, टूरिज्म और फिल्म, इलेक्ट्रिक व्हीकल, फार्मा और हेल्थ केयर, एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में निवेश पर चर्चा होगी।

Exit mobile version