भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में शहर कोतवाली स्थित नई बाजार इलाके में एक कालीन कारखाने में विदेशी बुनकर की पिटाई (Beaten) कर दी गई है। विदेशी बुनकर की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेते हुए कालीन कारखाना संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
इस सम्बन्ध में भदोही पुलिस ने बताया कि नेपाल के रहने वाले अर्जुन सिंह शहर में ईदगाह के समीप फैशन कार्पेट नामक कालीन कारखाने में परिवार संग तिब्बती कालीन बुनाई का काम करता है।
नेपाल के कालीन बुनकर अर्जुन सिंह ने कालीन कारखाना संचालक शाहिद अंसारी से अपनी मजदूरी मांगी। इसे लेकर कालीन कारखाना संचालक ने अपने कुछ सहगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बुनकर ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। उसकी शिकायत पर कालीन कारखाने में पुलिस पहुंची और तहरीर लेते हुए जांच पड़ताल के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।