Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत नाजुक, अभी भी वेंटिलेटर पर

Death of Tarun Gogoi

Death of Tarun Gogoi

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत नाजुक बनी हुयी है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता की तबीयत और बिगड़ गयी है। श्री गोगोई को पूरी तरह से जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया है। उनकी हालत बेहद नाजुक है।

CM योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, नाबालिग हिरासत में

श्री गोगोई का जीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में एक नवंबर से उपचार चल रहा है। वह 21 नवंबर से वेंटिलेटर पर हैं।

जीएमसीएच के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों के साथ सम्पर्क करके उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। श्री गोगोई अगस्त से तीन बार जीएमसीएच में भर्ती हो चुके हैं।

पाकिस्तान में दारुल उलूम हक्कानिया को कहा जाता है ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’

राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके श्री गोगोई 25 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इसके बाद उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बीस दिनों तक उपचार चलने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।

श्री गोगोई को ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण 24 सितंबर को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। पूर्व मुख्यमंत्री को एक बार फिर एक नवंबर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version