Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Former Assam cm tarun Gogoi

Former Assam cm tarun Gogoi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर दी है। गोगोई ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना टेस्ट करवा लें।

गोगोई ने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए। इससे पहले असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता और कामरूप (एम) के उपायुक्त बिस्वजीत पेगू भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

NEET JEE Exam 2020 पर घमासान जारी, आज हो सकता है बड़ा ऐलान

साल 2016 में भाजपा के सत्ता में आने से पहले तक तरुण गोगोई ने 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री के रूप में पद संभाला। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके मद्देनजर राज्य में कांग्रेस की वापसी के लिए गोगोई पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्रा कर रहे हैं।

Exit mobile version