देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया।
CM योगी ने कोरोना को दी मात, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
सोली सोराबजी कोरोना संक्रमित हो गए थे। पद्म विभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी 1989 से 1990 और 1998 से 2004 तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे थे।








