पिछले कई रोज से जिंदगी और मौत से जूझ रहीं रुकैया आरिफ ने सोमवार की दोपहर बरेली के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। रुकैया आरिफ के पिता समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते इंतकाल हो गया था।
बताया जा रहा है कि रुकैया आरिफ पीलीभीत में जिला पंचायत वार्ड सदस्य पद से सपा समर्थित प्रत्याशी थीं। चुनाव प्रचार के दौरान विगत 24 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद और रुकैया आरिफ की तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों को एलटू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मुलायम सिंह यादव के गांव में आजादी के बाद पहली बार दलित बना प्रधान
वहां से बरेली के निजी चिकित्सालय में रेफर किया गया था। रुकैया आरिफ सपा सरकार के समय जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुकी थीं।
रुकैया आरिफ के निधन के बाद अब परिजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मौत के बाद उनकी बेटी रुकैया आरिफ का भी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक रुकैया का तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई।
पत्नी को हैट्रिक प्रधान बनाने में निलंबित दारोगा बिहारी यादव को मिली करारी शिकस्त
रुकैया के बारे में कहा जाता था कि रुकैया अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रही थीं और पीलीभीत जिले में सपा को लगातार मजबूत करने का प्रयास कर रही थीं। रुकैया पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।