Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

former DGP Parambir Singh

former DGP Parambir Singh

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने और अपने तबादले पर रोक की मांग को लेकर सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटया।

देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर ‘एंटिलिया’ के सामने जिलेटिन छड़ों से लैस वाहन के बरामद किये जाने के मद्देनजर पूर्व आयुक्त पद से हटाये गये श्री सिंह ने अपने स्थानांतरण को भी चुनौती दी है।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि श्री देशमुख अपने आवास पर फरवरी 2021 में मुंबई अपराध खुफिया इकाई के सचिन वाजरा और मुंबई के सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों से मिले थे और उन्हें प्रत्येक माह 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का निर्देश दिया था। इन अधिकारियों को विभिन्न प्रतिष्ठानों और अन्य स्रोतों से वसूली करने को कहा गया था।

इस राज्य में भयानक तूफान ने मचाई तबाही, मकानों की उड़ी छत्ते, अंधेरों में डूबे गांव

श्री सिंह ने अपनी याचिका में कहा गया है कि श्री देशमुख के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लिया जाना चाहिए और उसकी छानबीन किया जाना चाहिए ताकि उनके यहां आने जाने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा सके।

Exit mobile version