Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व नगर अध्यक्ष फकीर सिद्दीकी कांग्रेस में हुए शामिल, सपा को छोड़ा

Former city president Fakir Siddiqui joins Congress, leaves SP

Former city president Fakir Siddiqui joins Congress, leaves SP

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सपा नेता फाकिर सिद्दीकी अपने समर्थकों संग सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। फकीर लंबे समय तक मुलायम सिंह यादव के करीब रहे। वे वर्ष 1986-87 में लोकदल के नगर अध्यक्ष बनें। इसके बाद वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनें। वर्ष 1993 में युवजन सभा के महामंत्री रहे।

यूपी के ज़िले में आग लगने से सात दुकानें जलकर राख़, लाखों का हुआ नुकसान

वह वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बने फिर 1998 से 2005 तक लखनऊ समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रहे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें 2007 में विधानसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया, लेकिन वे हार गए फिर वे कांग्रेस में चले गए और 2012 में मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बने वह फिर चुनाव हार गए थे।

 

इसके बाद सपा में वापसी की। यहां उन्हें महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। लोकसभा चुनाव के दौरान वह संयोजक की भूमिका में रहे। वर्ष 2018 में उपचुनाव के दौरान उन्हें महानगर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और सुशील दीक्षित को सपा ने महानगर अध्यक्ष बनाया। इसके बाद से लगातार आखिर सिद्दीकी उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

 

Exit mobile version