पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम एनडीए में शामिल होगी। इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 सितम्बर को जीतन राम मांझी की पार्टी हम एनडीए में शामिल हो जाएगी। इस संबंध में जीतन राम मांझी ऐलान करेंगे। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पार्टी विकास के लिए एनडीए का साथ दे रही है, सीट हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं।
पी चिदंबरम ने मोदी पर साधा निशाना,7 साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया
बता दें कि महागठबंधन से किनारा करने के बाद पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उसी दिन यह तय हो गया था कि जीतन राम मांझी की नाव एनडीए के किनारे लगेगी। हालांकि उस दिन इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर मुलाकात की गई है। इसे राजनीतिक ना समझें। पार्टी आगे क्या निर्णय लेगी आपको कुछ दिनों में बता दिया जाएगा।
इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार, अबतक 402 मौतें
मालूम हो कि जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये से नाराज होकर किनारा किया है। दरअसल, जीतन राम मांझी महागठबंधन में लगातार कॉर्डिनेशन कमेटी के गठन की मांग कर रहे थे ताकि चुनाव के पहले सीट और सीएम कैंडिडेट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाए। लेकिन बार-बार कहने और अल्टीमेटम देने के बावजूद तेजस्वी यादव ने उनके बातों पर ध्यान नहीं दिया नतीजतन जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हो गए।