भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। कमलनाथ ने बागेश्वर में बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की। उन्होंने हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की। बताया जा रहा है कि कमलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ आयोजित हुई थी। इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी। समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
इसके बाद से धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं। जहां कुछ लोग उनपर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं उनके समर्थकों इसे सिद्धि बता रहे हैं। नागपुर पुलिस ने पिछवे दिनों अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट भी दी थी।
बागेश्वर धाम क्यों पहुंचे कमलनाथ (Kamal Nath)?
मध्यप्रदेश के इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में कमलनाथ का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कमलनाथ बीजेपी को उसी के राजनीतिक हथियार से मात देने का तानाबाना बुन रहे हैं। वे लगातार हिंदुत्व के पिच पर उतरकर बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों जबलपुर के ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का पूजन किया था। वे एमपी में पुजारियों के मानदेय को लेकर भी बीजेपी को घेर रहे हैं।