लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक (Ram Naik) की पत्नी कुंदा नाईक ( Kunda Naik ) का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। कुंदा नाईक के निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक से फोन पर वार्ता कर उनकी पत्नी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की और परिवार को ढांढस बंधाया।
राम नाईक वर्ष 2014 से 2019 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे। उनकी पत्नी कुंदा नाईक ( Kunda Naik ) का 84 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार शाम निधन हो गया। उन्होंने गोरेगांव (पूर्व) स्थित अपने आवास लक्षचंडी अपार्टमेंट्स गोकुलधाम में अंतिम सांस ली।