जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के बाद पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक यह घुसपैठिया राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार रात भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था तभी उसी दौरान इसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
देश में कोरोना के 24 घंटों में रिकॉर्ड 39 हजार नए मामले, 23 हजार लोग हुए रोगमुक्त
उससे पूछताछ की जा रही है। पिछले चार दिनों के दौरान यह दूसरी घटना है जब घुसपैठ करने की कोशिश में किसी पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान हबीब उल रहमान (50) के रूप में की गयी है। वह पाकिस्तान के धला खम्ब के मीरपुर जिले का रहने वाला है। हबीब ने पाकिस्तानी मुजाहिद्दीन सेना में एक वर्ष तक काम किया है। इस संबंध में जांच जारी है।