बलरामपुर। यूपी की बलरामपुर जिला जेल में बंद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाईयों के खिलाफ सादुल्ला नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।
यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि करीब दो माह से जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाईयों के मारूफ अनवर हाशमी,आबिद अनवर हाशमी,फरीद अनवर हाशमी व निजामुद्दीन हाशमी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।
पूर्णागिरि तहसील में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सिंगल विंडो सिस्टम का किया उद्घाटन
उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक पर अवैध तरीके से सरकारी और अन्य की जमीन पर कब्जा करने और घोखाधडी सहित करीब नौ मुकदमे दर्ज है। कुछ दिन पहले प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया घोषित किया था। जिला प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई में इन लोगों को भूमाफिया गिरोह का सदस्य माना है।
आज से बदल गया LPG बुकिंग का नंबर, जानिए अब किस नंबर पर करना है संपर्क
गौरतलब कि आरिफ अनवर हाशमी सपा के टिकट पर दो बार जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके है। पिछला विधानसभा चुनाव भी उन्होंने पार्टी के टिकट पर लड़ा था , लेकिन वह हार गये थे।