बलरामपुर। बलरामपुर जिले की पुलिस ने उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना कर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कालेज व पेट्रोल पंप बनाने का आरोप है। गिरफ्तारी के समय दो सीओ व तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। तो वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला : IAS अफसर रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही बन पाएंगे DM
विदित हो कि बीते दिनों सरायखास निवासी अनिल श्रीवास्तव की शिकायत पर एसपी ने पूर्व विधायक व उनके परिजनों समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सादुल्लाहनगर थाने की पुलिस को दिया था। शिकायत में आरोप था कि विधायक ने वर्ष 1983 में चकबंदी अधिकारी का फर्जी आदेश बनाकर नवीन परती, खलिहान व तालाब आदि की जमीन अपने तथा अपने परिजनों के नाम पर दर्ज करा ली है।
अतीक अहमद के अवैध भवनों पर चला प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर
इन जमीनों पर कालेज व पेट्रोल पंप बनवा लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी व उनके भाई मारूफ अनवर हाशमी समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। रेहरा बाजार थाने की पुलिस पूर्व विधायक के खिलाफ इसी तरह का एक केस दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
इसी बीच एसपी ने पूर्व विधायक व उनके भाई के चार लाइसेंसी असलहों को निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेज दी। शनिवार को सीओ उतरौला राधारमण सिंह, सीओ सिटी मनोज यादव तथा सादुल्लाहनगर, उतरौला व रेेेहरा थाने की पुलिस फोर्स के साथ पूर्व विधायक को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला : IAS अफसर रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही बन पाएंगे DM
पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी ने बताया कि जिन जमीनों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मुझे गिरफ्तार किया गया है। यह मामला काफी पुराना है। कई बार न्यायालय तथा प्रशासनिक स्तर पर मुझे क्लीनचिट भी मिल चुकी है। मेरी गिरफ्तारी राजनीतिक इशारे पर की गई है। मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे व निराधार है।